डायमंड पावर इंफ्रा को मिले 230 करोड़ रुपये के दो ठेके

डायमंड पावर इंफ्रा को मिले 230 करोड़ रुपये के दो ठेके

डायमंड पावर इंफ्रा को मिले 230 करोड़ रुपये के दो ठेके
Modified Date: April 29, 2025 / 01:00 pm IST
Published Date: April 29, 2025 1:00 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) को बिजली केबल की आपूर्ति के लिए 230 करोड़ रुपये से अधिक के दो ठेके मिले हैं।

डीपीआईएल की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, कंपनी को दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड के तहत परियोजना के लिए राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड से 1,50,98,65,000 रुपये और बिजली केबल की आपूर्ति के लिए अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड से 79,27,80,051 रुपये का ठेका मिला है।

डीपीआईएल भारत की सबसे बड़ी एकल-स्थान विद्युत केबल और कंडक्टर विनिर्माता कंपनी है।

 ⁠

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में