Petrol Diesel Price Today: डीजल के रेट में सीधे 11 रुपए की बढ़ोतरी, पेट्रोल भी वाहन मालिकों को रुलाएगा खून के आंसू, त्योहारों से पहले जनता को बड़ा झटका

Petrol Diesel Price Today: डीजल के रेट में सीधे 5 रुपए की बढ़ोतरी, पेट्रोल भी वाहन मालिकों को रुलाएगा खून के आंसू, त्योहारों से पहले जनता को बड़ा झटका | Diesel ka Rate Kitna Hai Abhi

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 08:43 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 08:43 AM IST

Diesel Price Latest News Today: डीजल 1.48 रुपए महंगा, पेट्रोल के दाम में 5 रुपए से ज्यादा की कटौती / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल 5.36 रुपये और डीजल 11.37 रुपये महंगा
  • एक महीने में दूसरी बार ईंधन की कीमतों में इजाफा
  • ईरान-इज़राइल संघर्ष और मध्य पूर्व के तनाव को कारण बताया गया

बिजनेस: Diesel ka Rate Kitna Hai Abhi ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही जनता को एक बार​ फिर सरकार ने जोर का झटका दिया है। जी हां एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर अब आम जनता की जेब पर पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल के नए रेट पूरे देश में लागू कर​ दिए गए हैं। सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल के दाम में 5.36 रुपए और डीजल के रेट में 11.37 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि एक महीने के भीतर दूसरी बार है जब पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं।

Read More: Kapil Raj ED Officer: दो मुख्यमंत्रियों को भेजा जेल, 16 साल की नौकरी, अब सेवा के 15 साल पहले ईडी अफसर ने अचानक दिया इस्तीफा, सामने आया सनसनीखेज फैसले की वजह

Diesel ka Rate Kitna Hai Abhi पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल के रेट में 5.36 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब एक लीटर पेट्रोल के दाम 272.15 रुपए हो गए हैं। वहीं, डीजल की बात करें तो 11.37 रुपए महंगा होने के बाद एक लीटर की कीमत 284.35 रुपए हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने देर रात नोटिफिकेशन जारी किया है, जो आज से पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

सरकार की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे का कारण बताते हुए कहा गया है कि ईंधन की कीमतों में इजाफा अंतरराष्ट्रीय बाजार के तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का परिणाम है। सरकार ने महीने के पहले पखवाड़े के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी वृद्धि की थी और इसके पीछे उस समय 12 दिनों के ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता को कारण बताया था।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में मौसम लेगा करवट, जमकर होने वाली है बारिश, घर से निकलने से पहले देख ले अपडेट 

गौरतलब है कि पाकिस्तान Oil के बड़े आयातक देशों की लिस्ट में शामिल है और अपनी पेट्रोलियम जरूरतों का करीब 85 फीसदी तेल आयात करता है और बीते कुछ समय में मध्य पूर्व में तनावपूर्ण हालात (Middle East Tension) से सीधे तौर पर इसकी सप्लाई पर असर पड़ा है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है और इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों और स्थानीय मुद्रा विनिमय दर में हुए परिवर्तन के आधार पर संशोधन किया जाता है।

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत क्या है आज?

आज से पेट्रोल की कीमत 272.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पाकिस्तान में डीजल की कीमत कितनी बढ़ी है?

डीजल 11.37 रुपये बढ़कर 284.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कैसे तय होती हैं?

हर पखवाड़े तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम और रुपये के विनिमय दर के आधार पर तय की जाती हैं।

क्या पाकिस्तान में फिर से पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ सकते हैं?

दि ग्लोबल ऑयल मार्केट में अस्थिरता बनी रहती है तो अगले पखवाड़े फिर कीमतें बढ़ सकती हैं।

पेट्रोल डीजल की कीमतें पाकिस्तान में इतनी क्यों बढ़ रही हैं?

अंतरराष्ट्रीय बाजार, मध्य पूर्व के तनाव, और पाकिस्तान की आयात निर्भरता कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण है।