Kapil Raj ED Officer Resigned/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Kapil Raj ED Officer: ईडी में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कपिल राज भारतीय राजस्व सेवा के 2009 बैच के अधिकारी थे और उन्होंने करीब 16 वर्षों की सेवा के बाद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत के राष्ट्रपति ने 17 जुलाई 2025 से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। इस्तीफे के वक्त कपिल राज दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे करीब 8 वर्षों तक ईडी में सेवा दे चुके थे।
Read More : होटल में युवती से हैवानियत! लाभ दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर कमरें में जो हुआ जानकर कांप उठे रूह
Kapil Raj ED Officer: कपिल राज ने अपने कार्यकाल के दौरान दो बड़े राजनीतिक मामलों में अहम भूमिका निभाई। जनवरी 2024 में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि सीएम सोरेन ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया जिसके तुरंत बाद कपिल राज की निगरानी में ईडी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके कुछ महीनों बाद मार्च 2024 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में भी कपिल राज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Kapil Raj ED Officer: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले कपिल राज ने बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपनी ईमानदार और सख्त कार्यशैली से ईडी और जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में एक अलग पहचान बनाई। हालांकि उनकी सेवानिवृत्ति की आयु अभी लगभग 15 वर्ष दूर थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए समय से पहले सेवा से अलग होने का फैसला किया। उनका यह कदम ऐसे समय पर आया है जब उन्होंने देश के दो प्रमुख मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी जिससे उनके इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।