डिश टीवी ने तीन स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की

डिश टीवी ने तीन स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की

डिश टीवी ने तीन स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की
Modified Date: December 6, 2022 / 07:18 pm IST
Published Date: December 6, 2022 7:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) घरों को सीधे उपग्रह आधारित चैनल उपलब्ध कराने वाली डिश टीवी ने मंगलवार को कंपनी के निदेशक मंडल में तीन नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की।

यह इसके पूर्व चेयरमैन जवाहर लाल गोयल के इस्तीफे के बाद पहली बड़ी नियुक्ति है।

 ⁠

डिश टीवी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को अपनी बैठक में कंपनी की स्थगित ’34वीं वार्षिक आम बैठक’ (एजीएम) 29 दिसंबर, 2022 को बुलाने की भी मंजूरी दे दी है।

एजीएम में कंपनी अपने तीन नए स्वतंत्र निदेशकों – सुनील कुमार गुप्ता, मदन मोहनलाल वर्मा और गौरव गुप्ता की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।

इसके अलावा, कंपनी ने अपने कार्यकारी निदेशक राजीव कुमार डालमिया के निदेशक मंडल से इस्तीफे की भी घोषणा की।

हालांकि, डालमिया कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में काम करते रहेंगे।

डिश टीवी के मुताबिक, डालमिया ने कंपनी के निदेशक मंडल और अन्य सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है।

भाषा रिया रमण

रमण


लेखक के बारे में