(Dividend Stock, Image Credit: Meta AI)
Dividend Stock: सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) अपने शेयर धारकों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में 150% डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। इसका अर्थ है कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर शेयरधारकों को 15 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 15 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि जिस निवेशकों के पास इस तारीख तक बीईएमएल के शेयर होंगे उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, यह कंपनी का अब तक 28वां डिविडेंड होगा।
बीईएमएल के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 2,915 रुपये पर बाजार खुला और इंट्रा-डे में 3,071.90 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक में लगभग 26% की गिरावट दर्ज की गई है और पिछले एक साल में इसमें 4% से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
बीएसई में शुक्रवार, 9 मई 2025 तक BEML के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 5,488 रुपये और लो लेवल 2,350 रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 12,760 करोड़ रुपये रहा। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 54% है, जबकि पब्लिक की हिस्सेदारी 20% और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 17.5% है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।