Dividend Stocks: चौथी तिमाही में 475 करोड़ का मुनाफा, कंपनी ने दिया शेयरधारकों को 2.10 रुपये का फाइल डिविडेंड

Dividend Stocks: चौथी तिमाही में 475 करोड़ का मुनाफा, कंपनी ने दिया शेयरधारकों को 2.10 रुपये का फाइल डिविडेंड

Dividend Stocks: चौथी तिमाही में 475 करोड़ का मुनाफा, कंपनी ने दिया शेयरधारकों को 2.10 रुपये का फाइल डिविडेंड

(Dividend Stocks, Image Source: Meta AI)

Modified Date: April 21, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: April 21, 2025 12:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • तिमाही मुनाफा: 15.4% बढ़कर 475 करोड़ रुपये के पार।
  • डिविडेंड एलान: 2.10 रुपये प्रति शेयर, रिकॉर्ड डेट 20 जून।
  • शेयर प्राइस में उछाल: एक महीने में 14% और एक साल में 16% रिटर्न।

Dividend Stocks: HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनि का समेकित शुद्ध लाभ 15.4% बढ़कर 475.36 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 411.64 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय भी 16% की बढ़त के साथ 23,842.99 करोड़ रुपये हो गई है।

डिविडेंड की घोषणा और रिकॉर्ड डेट

कंपनी के बोर्ड ने इस साल प्रति शेयर 2.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा जिनके नाम 20 जून 2025 तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे। डिविडेंड का भुगतान 21 जुलाई 2025 या उसके बाद किया जाएगा। पिछले साल कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

 ⁠

पूरे साल का प्रदर्शन भी रहा मजबूत

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल शुद्ध लाभ 1810.82 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 15% अधिक है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 1574.08 करोड़ रुपये था। इस साल कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय भी बढ़कर 69,836.97 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली बार यह 62,112.05 करोड़ रुपये थी।

शेयर में लगातार तेजी

HDFC लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 17 अप्रैल को 0.41% की बढ़त के साथ 719 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप अब 1.55 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। 2025 में अब तक यह शेयर 16% चढ़ चुका है। सिर्फ एक महीने में 14% और एक हफ्ते में 5% का रिटर्न मिला है। दिसंबर 2024 तक प्रवर्तको की हिस्सेदारी 50.32% रही।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।