डीएलएफ को चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा

डीएलएफ को चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा

डीएलएफ को चालू वित्त वर्ष में 22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा
Modified Date: August 5, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: August 5, 2025 10:13 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दिग्गज रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष में 20,000-22,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार त्यागी ने विश्लेषकों से ऑनलाइन संवाद में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले चार महीनों में ही लगभग 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग कर ली है। यह बिक्री गुरुग्राम और मुंबई में कंपनी की दो नयी आवासीय परियोजनाओं से हुई है।

त्यागी ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि इस साल के लिए 20,000-22,000 करोड़ रुपये का निर्धारित बिक्री बुकिंग लक्ष्य हासिल करने में कोई समस्या होगी।’’

 ⁠

हालांकि उन्होंने यह कहा कि कंपनी केवल बिक्री बुकिंग आंकड़ों पर नहीं, बल्कि मुनाफे और नकदी प्रवाह जैसे परिचालन संकेतकों पर भी ध्यान देती है।

एक दिन पहले डीएलएफ ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 11,425 करोड़ रुपये की बुकिंग की, जो सालाना आधार पर 78 प्रतिशत अधिक है। जुलाई में कंपनी ने मुंबई परियोजना को 2,300 करोड़ रुपये में पूरा बेच दिया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 762.67 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल आय 2,980.88 करोड़ रुपये रही।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में