डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 763 करोड़ रुपये पर

डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 763 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 06:19 PM IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 762.67 करोड़ रुपये रहा।

वहीं मजबूत आवास मांग के कारण कंपनी की बिक्री बुकिंग 78 प्रतिशत बढ़कर 11,425 करोड़ रुपये रही।

डीएलएफ को एक साल पहले इसी अवधि में 644.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,980.88 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,729.82 करोड़ रुपये थी।

डीएलएफ ने कहा, ‘पहली तिमाही में नई बिक्री बुकिंग 78 प्रतिशत बढ़कर 11,425 करोड़ रुपये रही।’’

भाषा योगेश रमण

रमण