डीएलएफ का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये पर

डीएलएफ का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 10:09 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दिग्गज रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में इसकी बिक्री बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

डीएलएफ ने सोमवार को बयान में कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 14,778 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024-25 में 44 प्रतिशत बढ़ गई। गुरुग्राम स्थित बेहद आलीशान आवासीय परियोजना ‘द डहेलियाज’ में बंपर बुकिंग की इसमें अहम भूमिका रही है।

देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़कर 1,282.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 919.82 करोड़ रुपये थी।

बीती तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,316.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,347.77 करोड़ रुपये हो गई।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में डीएलएफ का शुद्ध लाभ बढ़कर 4,366.82 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,723.53 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में डीएलएफ की कुल आय बढ़कर 8,995.89 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 6,958.34 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2024-25 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर छह रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा प्रेम अजय प्रेम

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)