डीएलएफ का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 1,203 करोड़ रुपये
डीएलएफ का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 1,203 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,203.36 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से उच्च आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने साथ ही ‘शून्य सकल ऋण’ का स्तर हासिल करने की भी घोषणा की।
भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 419 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुई 12,039 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड अग्रिम बिक्री के मुकाबले काफी कम है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डीएलएफ का समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल के 1,058.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,203.36 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय भी पिछले साल के 1,737.47 करोड़ रुपये से उछलकर 2,479.54 करोड़ रुपये रही।
वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल के 3,084.62 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 3,146.12 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान कुल आय 5,648.12 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,722.22 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,366.82 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि 3,876 करोड़ रुपये के मजबूत नकद अधिशेष ने उसे कर्ज मुक्त होने में मदद की। वर्तमान में कंपनी की शुद्ध नकदी स्थिति 11,660 करोड़ रुपये है।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


