घरेलू क्षमता, किराये पर सीमा 30 मई तक बरकरार: नागर विमानन मंत्रालय
घरेलू क्षमता, किराये पर सीमा 30 मई तक बरकरार: नागर विमानन मंत्रालय
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि हवाई किराये और घरेलू उड़ानों की संख्या सीमा 31 मई, 2021 तक के लिये बढ़ा दी गयी है।
फिलहाल एयरलाइंस को कोविड पूर्व घरेलू उड़ानों का 80 प्रतिशत तक परिचालन की अनुमति है। इसके अलावा, उन्हें केवल न्यूनतम और उच्चतम सीमा के दायरे में ही घरेलू उड़ान किराया लेने की अनुमति है। ये सीमा मंत्रालय ने पिछले साल मई में तय किये थे।
मंत्रालय ने दो अलग-अलग आदेश में सोमवार को कहा कि क्षमता के साथ-साथ किराया सीमा 31 मई, 2021 तक रात 23.59 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी।
भाषा रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



