चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 10 लाख इकाई रहने की उम्मीद : क्रिसिल |

चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 10 लाख इकाई रहने की उम्मीद : क्रिसिल

चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 10 लाख इकाई रहने की उम्मीद : क्रिसिल

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 03:14 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 3:14 pm IST

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 10 लाख इकाई के आंकड़े पर पहुंचने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को कहा कि मात्रा वृद्धि का नेतृत्व हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) द्वारा किया जाएगा। ई-कॉमर्स और भंडार गृहों की बढ़ती पहुंच के कारण कुल मात्रा में इनकी करीब 62 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहने की उम्मीद है।

वाणिज्यिक वाहन (सीवी) क्षेत्र में दो खंड एलसीवी और एमएंडएचसीवी (मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहन) शामिल हैं। बसों को दोनों खंडों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है।

क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, ‘‘ चालू वित्त वर्ष में घरेलू वाणिज्यिक वाहन की क्षेत्र की बिक्री तीन से पांच प्रतिशत बढ़नी चाहिए। इससे यह पिछले साल की सुस्ती से उबर सकेगा और दीर्घावधि के वृद्धि के रुख के साथ तालमेल बैठा सकेगा।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री के चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 10 लाख इकाई के आंकड़े को छूने की उम्मीद है जो कोविड-19 वैश्विक महामारी से पहले के उच्चस्तर के बराबर है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)