घरेलू कच्चा तेल उत्पादकों को अपनी मर्जी से बिक्री की अनुमति |

घरेलू कच्चा तेल उत्पादकों को अपनी मर्जी से बिक्री की अनुमति

घरेलू कच्चा तेल उत्पादकों को अपनी मर्जी से बिक्री की अनुमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 29, 2022/3:41 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) सरकार ने बुधवार को देश में कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली इकाइयों को विपणन के मामले में पूरी छूट देने का निर्णय किया। उन्हें अपनी इच्छानुसार तेल बेचने की अनुमति दी गयी है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को दी जानकारी में कहा कि मंत्रिमंडल ने घरेलू बाजार में उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री को नियंत्रण-मुक्त करने की मंजूरी दी है।

इसके तहत, एक अक्टूबर से उत्पादन भागीदारी अनुबंध (पीएससी) में कच्चा तेल सरकार या उसके द्वारा नामित इकाइयों अथवा सरकारी कंपनियों को बेचने की शर्त समाप्त हो जाएगी।

इसका मतलब है कि उत्पादक अपने क्षेत्रों से उत्पादित कच्चा तेल घरेलू बाजार में बेचने को स्वतंत्र होंगे।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)