घरेलू दक्षता, प्रतिस्पर्धा निर्माण से आएगी आर्थिक मजबूती: सीतारमण

घरेलू दक्षता, प्रतिस्पर्धा निर्माण से आएगी आर्थिक मजबूती: सीतारमण

घरेलू दक्षता, प्रतिस्पर्धा निर्माण से आएगी आर्थिक मजबूती: सीतारमण
Modified Date: May 1, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: May 1, 2025 7:59 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, एक मई (भाषा) वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्थिक मजबूती लाने का सबसे प्रभावी तरीका घरेलू दक्षता और प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना है।

 ⁠

सीतारमण ने न्यू टाउन में निर्मित ‘कॉरपोरेट भवन’ का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निजी क्षेत्र को विकास में एक भरोसेमंद सह-भागीदार के रूप में देखती है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘कई अनिश्चितताओं के साथ तेजी से विकसित हो रहे वैश्विक नीतिगत परिदृश्य में हमारा विश्वास है कि आर्थिक मजबूती लाने का सबसे प्रभावी तरीका घरेलू दक्षता और प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना है।’

सीतारमण ने कहा कि कारोबारी सुगमता में सुधार भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण का एक प्रमुख घटक है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए व्यावसायिक नियमों को सरल बनाने, कॉरपोरेट प्रशासन में निष्पक्षता एवं जवाबदेही को बढ़ावा देने वाले संस्थानों को मजबूत करने और नवाचार एवं कौशल विकास की संस्कृति का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश के नियामक ढांचे को न केवल सुशासन की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि उद्यम को सक्षम बनाना चाहिए, संगठित क्षेत्र को प्रोत्साहन देना चाहिए और प्रणालियों में विश्वास पैदा करना चाहिए।

वित्त मंत्री ने कहा कि नवनिर्मित ‘कॉरपोरेट भवन’ समय पर कॉरपोरेट नियामकीय सेवाओं की मांग करने वाली कंपनियों, दिवाला प्रक्रिया पेशेवरों, लेखा परीक्षकों, स्टार्टअप और निवेशकों के लिए सही मायने में एकल खिड़की मंच बन जाएगा।

सीतारमण ने कहा कि इस इमारत में सेवाओं के एकीकरण से लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी, अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी आएगी और परिचालन दक्षता में सुधार होगा और इससे कारोबारी सुगमता लाने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहला ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) सुविधा केंद्र’ भी कोलकाता के कॉरपोरेट भवन में स्थित है। यह इच्छुक प्रशिक्षुओं को उनके आवेदनों से संबंधित जानकारी और मुद्दों को प्राप्त करने में मदद करेगा।

इस सात मंजिला इमारत का निर्मित क्षेत्रफल 13,239 वर्ग मीटर है और इसे 150.43 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में