घरेलू गेम स्ट्रीमिंग मंच लोको ने 90 लाख डॉलर जुटाए

घरेलू गेम स्ट्रीमिंग मंच लोको ने 90 लाख डॉलर जुटाए

घरेलू गेम स्ट्रीमिंग मंच लोको ने 90 लाख डॉलर जुटाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 28, 2021 11:52 am IST

बेंगलुरू, 28 जून (भाषा) भारतीय गेम स्ट्रीमिंग मंच लोको ने सोमवार को कहा कि उसने एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर अपने वित्त पोषण के पहले दौर में 90 लाख डॉलर जुटाए हैं।

वित्त पोषण के इस दौर की अगुवाई दक्षिण कोरियाई गेमिंग फर्म क्राफ्टन ने की। साथ ही एक भारतीय गेमिंग कंपनी लुमिकाई और इंटरेक्टिव मीडिया भी इसमें शामिल हुए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौर में हैशेड, हिरो कैपिटल, नॉर्थ बेस मीडिया, एक्सिलर वेंचर्स और 3वन4 कैपिटल ने भी भाग लिया।

 ⁠

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में