इस साल होटल उद्योग को उबरने में मदद जारी रखेगी घरेलू यात्राएं: जेएलएल

इस साल होटल उद्योग को उबरने में मदद जारी रखेगी घरेलू यात्राएं: जेएलएल

इस साल होटल उद्योग को उबरने में मदद जारी रखेगी घरेलू यात्राएं: जेएलएल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 15, 2021 12:00 pm IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) कोविड महामारी से प्रभावित बाजार में घरेलू यात्राएं पहले से ठीक होने का संकेत दे रही हैं और इससे 2021 में होटलों को उबरने में सहायता मिलेगी। वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल ने यह अनुमान व्यक्त किया है।

वर्ष 2020 की चौथी तिमाही के लिये जेएलएल के होटल मोमेंटम इंडिया (एचएमआई) में कहा गया कि भारत के आतिथ्य सत्कार उद्योग में जनवरी से दिसंबर 2020 के दौरान प्रति उपलब्ध कमरे के राजस्व में 54.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी।

जेएलएल ने एक बयान में कहा कि घरेलू यात्रा के पुनरुद्धार के साथ होटल क्षेत्र को उबारने वाले संकेतक वापस दिखने लगे हैं।

 ⁠

जेएलएल के प्रबंध निदेशक (होटल्स एंड हॉस्पिटलिटी ग्रुप) जयदीप डांग ने कहा, ‘‘हम पहले से ही नये साल में घरेलू व्यापार यात्रा के गति पकड़ने के संकेतों को देख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कंपनियां यात्रा पर लगी रोक हटा रही हैं, ऐसे में मार्च / अप्रैल 2021 से व्यवसायिक होटलों में रहने वालों की संख्या बढ़ेगी।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में