Trump Tariffs: ’24 घंटे के भीतर भारत पर टैक्स में तगड़ी बढ़ोतरी करूंगा’.. डोनाल्ड ट्रंप की नई गीदड़भभकी, इंडिया को दी धमकी
'24 घंटे के भीतर भारत पर टैक्स में तगड़ी बढ़ोतरी करूंगा'.. Donald Trump announced a huge increase in taxes on India within 4 hours
Trump Tariffs:| Image Credit: X Handle
- ट्रंप ने भारत पर 25% से अधिक व्यापार शुल्क लगाने की बात कही है।
- भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा- ट्रंप।
न्यूयॉर्क: Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा और वह अगले 24 घंटों में इस दक्षिण एशियाई देश पर शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे। ट्रंप ने ‘सीएनबीसी स्क्वॉक बॉक्स’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत के बारे में लोग जो कहना पसंद नहीं करते, वह यह है कि वह सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश है। उसका शुल्क किसी भी देश से ज्यादा है। हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं क्योंकि उसके शुल्क बहुत ज्यादा हैं।’’
Trump Tariffs: उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है। वह हमारे साथ काफी व्यापार करता है, लेकिन हम उसके साथ व्यापार नहीं करते। इसलिए हमने 25 प्रतिशत शुल्क पर समझौता किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इसे काफी बढ़ा दूंगा, क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं।’’ ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही भारत से आयातित उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने रूस से तेल एवं गैस खरीदने की वजह से भारत पर अलग से जुर्माना लगाने की बात भी कही थी।

Facebook



