आत्म-संदेह को रास्ते की बाधा न बनने दें: गूगल भारत प्रमुख ने महिला तकनीकी विशेषज्ञों से कहा

आत्म-संदेह को रास्ते की बाधा न बनने दें: गूगल भारत प्रमुख ने महिला तकनीकी विशेषज्ञों से कहा

आत्म-संदेह को रास्ते की बाधा न बनने दें: गूगल भारत प्रमुख ने महिला तकनीकी विशेषज्ञों से कहा
Modified Date: June 17, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: June 17, 2025 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) यदि आप तकनीकी उद्योग में एक महिला पेशेवर हैं और नेतृत्व की भूमिका की तलाश कर रही हैं, तो अपने लक्ष्यों पर स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित करें, जरूरी कौशल विकसित करें, सलाहकारों और सहयोगियों की तलाश करें और आत्म-संदेह को अपने रास्ते में बाधा न बनने दें। यह सलाह गूगल इंडिया की नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक और उपाध्यक्ष प्रीति लोबाना ने दी।

नैसकॉम के अनुमान के अनुसार, भारत में 58 लाख तकनीकी कर्मचारियों में लगभग 36 प्रतिशत महिलाएं हैं, जिनका प्रवेश स्तर पर लगभग 40 प्रतिशत प्रतिनिधित्व है। उच्चतम नेतृत्व पदों पर यह आंकड़ा उल्लेखनीय रूप से घटकर लगभग पांच प्रतिशत रह जाता है।

 ⁠

लोबाना ने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने और जरूरी कौशल हासिल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं को आत्म-संदेह से दूर रहने और निडरता से अपनी क्षमता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

लोबाना ने कहा कि दृढ़ संकल्प और सही समर्थन के साथ कोई भी बाधा बहुत बड़ी नहीं है।

उन्होंने कहा, ”स्त्री हो या पुरूष दोनों में किसी के लिए, नेतृत्व की ओर बढ़ने के साथ ही आगे का रास्ता संकरा हो जाता है, और महिलाओं के लिए यह एक कठिन चुनौती है। इस बारे में स्पष्टता होनी चाहिए कि आप कहां जाना चाहते हैं और अपने कौशल का निर्माण करना, सही सहयोगी, प्रायोजक, सलाहकार, व्यक्तिगत ‘निदेशक मंडल’ होना जरूरी है।”

लोबाना ने कहा कि सहयोगियों और सलाहकारों ने उनके करियर की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में