सितंबर 2026 तक पूरे भारत में कूड़ाघरों को साफ करने के लिए डीआरएपी, यूआईडब्ल्यूआईएन की शुरुआत

सितंबर 2026 तक पूरे भारत में कूड़ाघरों को साफ करने के लिए डीआरएपी, यूआईडब्ल्यूआईएन की शुरुआत

सितंबर 2026 तक पूरे भारत में कूड़ाघरों को साफ करने के लिए डीआरएपी, यूआईडब्ल्यूआईएन की शुरुआत
Modified Date: November 8, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: November 8, 2025 8:44 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को दो प्रमुख पहलों – डंपसाइट रीमेडिएशन एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (डीआरएपी) और शहरी निवेश खिड़की (यूआईडब्ल्यूआईएन) का शुभारंभ किया, जो पूरे भारत में टिकाऊ और निवेश के लिए तैयार शहरों के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह कदम भारत के शहरी परिवर्तन में एक बड़ी छलांग है, जिसमें डीआरएपी का लक्ष्य अगले साल सितंबर तक पुराने कूड़ाघरों को खत्म करना है, और यूआईडब्ल्यूआईएन का लक्ष्य ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप शहरों में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए निजी और बहुपक्षीय निवेश को खोलना है।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने राजधानी में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन 2025’ के दौरान डीआरएपी, यूआईडब्ल्यूआईएन और अन्य प्रमुख पहलों का उद्घाटन किया।

 ⁠

इस कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ये पहल ‘विकसित भारत @2047’ के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप अधिक स्वच्छ, हरित और अधिक रहने योग्य शहरों के निर्माण में महत्वपूर्ण होंगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत की शहरी आबादी कुल जनसंख्या का लगभग 50 प्रतिशत होगी। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों, निजी कारोबारियों और व्यक्तियों सहित सभी अंशधारकों को शहरी विकास में पर्याप्त सहयोग और निवेश करना होगा।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में