डुकाटी ने स्क्रैंबलर बाइक के दो बीएस-छह मॉडल उतारे

डुकाटी ने स्क्रैंबलर बाइक के दो बीएस-छह मॉडल उतारे

डुकाटी ने स्क्रैंबलर बाइक के दो बीएस-छह मॉडल उतारे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: March 15, 2021 1:11 pm IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने सोमवार को अपनी 803 सीसी की मोटरसाइकिल स्क्रैंबलर के दो नए भारत चरण – छह (बीएस-छह) मॉडल…नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड पेश किए। देशभर में इन मॉडलों का शोरूम दाम क्रमश: 9.80 लाख रुपये और 10.89 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि इन दो नए मॉडलों की बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में डुकाटी की डीलरशिप में पहले ही शुरू हो चुकी है। इनकी डिलिवरी जल्द शुरू की जाएगी।

इससे पहले लक्जरी बाइक कंपनी ने कहा था कि वह 12 मॉडल उतारेगी। इनमें नए और बीएस-छह अनुकूल मॉडल दोनों होंगे।

 ⁠

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि स्क्रैंबलर डुकाटी की ओर से परंपरा से हटकर यात्रियों के अनुकूल बाइक है। हम स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड को पेश कर काफी खुश हैं।

दोनों मॉडलों में 803 सीसी का एल-ट्विन दो वॉल्व का इंजन है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में