डुंजो ने गूगल, लाइटबॉक्स, अन्य से चार करोड़ डॉलर जुटाए
डुंजो ने गूगल, लाइटबॉक्स, अन्य से चार करोड़ डॉलर जुटाए
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) स्थानीय वाणिज्य मंच डुंजो ने मंगलवार को कहा कि उसने गूगल, लाइटबॉक्स और अन्य से चार करोड़ डॉलर (करीब 292.7 करो़ड़ रुपये) जुटाए हैं।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि वित्त पोषण के ताजा दौर में गूगल, लाइटबॉक्स, एवोल्वेंस, हाना फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट, एलजीटी लाइटस्टोन एस्पाडा और अल्टेरिया सहित कई पुराने और नए निवेशक शामिल हुए।
डुंजो ने कहा कि वह आने वाले वर्षों में मुंबई, चेन्नई और पुणे में अपनी प्लेबुक को तैनात करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। डुंजो की बिक्री इस समय सालाना 10 करोड़ डॉलर है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



