ड्रोन की वजह से अब पहले से आसान हो गई खेती, सरकार खरीदने के लिए दे रही बंपर सब्सिडी, यहां जानें पूरी डिटेल

Subsidy on drones purchase : हर कोई खेती-किसानी में बंपर आमदनी चाहता है। किसान चाहता है कि जो वह खेती में राशि लगाई है, उसे उसका पूरा...

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 09:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Subsidy on drones purchase : हर कोई खेती-किसानी में बंपर आमदनी चाहता है। किसान चाहता है कि जो वह खेती में राशि लगाई है, उसे उसका पूरा-पूरा लाभ मिल जाए। किसी प्रकार की कोई हानि न हो। मुनाफा न मिले तो नुकसान भी न हो। ऐसे में आजकल खेती किसानी हाईटेक हो गई है। नई-नई तकनीकें आ गई हैं। इसी कड़ी में किसानी में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Read More : Vivah Panchami 2022 : आज है विवाह पंचमी? ऐसे करें प्रभु राम और माता सीता का पूजन, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत का महत्व और कथा 

हालांकि, लघू और सीमांत वर्ग के किसानों के लिए ड्रोन की खरीदारी करना संभव नहीं है। इसलिए ऐसे किसानों को ड्रोन की खरीदारी पर सब्सिडी दी जा रही है। अब इन किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार सामने आई है। कृषि मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक ड्रोन एप्लिकेशन से सहकारी समिति किसानों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों को कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा ड्रोन की मूल लागत के 40% की दर या अधिकतम 4 लाख रुपयों तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Read More : 24 घंटे बंद रहेंगी Jio Airtel और VI के सिम कार्ड…केंद्र सरकार ने जारी किया नया नियम? जानिए क्या है वायरल सच्चाई

ड्रोन कैसे फायदेमंद ?

Central government Subsidy on drones purchase: किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था लेकिन इस ड्रोन तकनीक से एक बार में काफी बड़े एरिया में छिड़काव किया जा सकेगा। इससे दवा और समय दोनों की बचत होगी। पहले समय के अभाव में किसान दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे। जिससे फसलों में कीड़े लग जाते थे और फसलें बर्बाद होती थीं, मगर अब ड्रोन से एक भी बार में ज्यादा एकड़ में छिड़काव हो सकेगा। ड्रोन की मदद से आप एक ही दिन में सारी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर फसल को बचा सकते हैं।