ईडी ने पुणे के सहकारी बैंक से सतारा चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी | ED seeks information from Pune cooperative bank on loan given to Satara sugar mill

ईडी ने पुणे के सहकारी बैंक से सतारा चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी

ईडी ने पुणे के सहकारी बैंक से सतारा चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 12, 2021/3:05 pm IST

पुणे, 12 जुलाई (भाषा) पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन रमेश थोराट ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक से जरन्देश्वर चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी है। इस चीनी मिल की संप़त्तियों को केंद्रीय एजेंसी ने कुर्क कर दिया है।

इससे पहले इसी महीने ईडी ने सतारा जिले की चीनी मिल की 65 करोड़ रुपये की संपत्तियों को महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में धन शोधन रोधक कानून के तहत कुर्क किया था।

पूर्व विधायक थोराट ने कहा, ‘‘दो दिन प़हले ही पीडीसीसी बैंक को ईडी से नोटिस मिला है जिसमें जरन्देश्वर चीनी मिल को दिए गए ऋण की जानकारी मांगी गई है। मैं कहना चाहूंगा कि पिछले 10 साल से इस चीनी मिल के साथ हमारा कारोबार चल रहा है और अभी तक उसे दिए गए सभी ऋण नाबार्ड और एमएससीबी द्वारा तय नियम और नियमनों के तहत दिए गए हैं।’’

थोराट ने कहा कि सहकारी बैंक किसी तरह की गड़बड़ी में शामिल नहीं है और ऋण देने में उसने हमेशा नियमों का अनुप़ालन किया है। ‘‘ऋण की किस्त के भुगतान में चूक का कोई मामला नहीं है।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)