Oil and oilseed prices fall, soyabean prices at previous levels
नई दिल्ली: Edible Oil Price Cut देश में पेट्रोल-डीजल सहित दैनिक उपभोग की चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। डेली निड्स की वस्तुओं के दाम बढ़ने से लोग हलाकान हैं। लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल अडाणी विल्मर ने खाद्य तेलों के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
Read More: छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें करी थी महिला उप प्राचार्य, स्टूडेंट ने खोला मोर्चा
Edible Oil Price Cut मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी। इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए 6 जुलाई को बैठक बुलाई थी। इस दौरान सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘दामों में वैश्विक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडाणी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे।’ फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपए प्रति लीटर किए गए हैं। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपए प्रति लीटर किया गया है।
फॉर्च्यून राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपए प्रति लीटर की गई है। अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा, ‘हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी।’
Read More: संविदा कर्मचारी किए जाएंगे नियमित! सरकार ने मानी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मांगें