Edible Oil Price down today on 21st november 2022 check here 1 kg mustard oil price

Edible Oil Price Down: आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत, खाने का तेल हुआ बेहद सस्ता! तुरंत चेक करें ताजा रेट

Edible Oil Price Down Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तेजी के बाद अब घरेलु बाजार में तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : November 21, 2022/9:31 pm IST

Edible Oil Price Down Today: आम जनता को महंगाई से राहत देने वाली खबर है। दरअसर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तेजी के बाद अब घरेलु बाजार में तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। आज सोयाबीन समेत कई तेल की रेट में गिरावट आई है। वहीं यदि बात की जाए सरसों के तेल, मूंगफली की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। फिर भी सोयाबीन तेल के रेट में गिरावट से लोगों महंगाई से कुछ राहत तो जरूर मिलेगा।

किसानों को मिल रहा फायदा

Edible Oil Price Down Today:  बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम तेल की आपूर्ति कम होने की वजह से यह लगभग 10 फीसदी ऊपर के लेवल पर बिक रहा है। इससे किसानों को फायदा होगा क्योंकि उनके तिलहन के अच्छे दाम मिलेंगे, आपूर्ति बढ़ने से उपभोक्ताओं को फायदा होगा और तेल मिलों को सस्ते आयातित तेलों की वजह से जो बाजार टूटा है उससे राहत मिलेगी और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।

आयात पर बढ़ रही है निर्भरता

Edible Oil Price Down Today: कारोबारी सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों के लिए आयात पर बढ़ती निर्भरता और इसके लिए भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के खर्च के जाल से निकलने की जरूरत है। इसके लिए एकमात्र रास्ता किसानों को लाभकारी कीमत देकर देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही है।

आइए चेक करें आज क्या रहा तेल का भाव

>> सरसों तिलहन – 7,300-7,350 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली – 6,585-6,645 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,445-2,705 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 2,250-2,380 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 2,310-2,435 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना – 5,650-5,750 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज 5,460-5,510 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers