Edible Oil Price: आम जनता को मिली बड़ी राहत.... सरसो के साथ सभी खाने के तेल हुए सस्ते, देखें ताजा रेट |Edible Oil Price

Edible Oil Price: आम जनता को मिली बड़ी राहत…. सरसो के साथ सभी खाने के तेल हुए सस्ते, देखें ताजा रेट

Edible Oil Price: आम जनता को मिली बड़ी राहत.... सरसो के साथ सभी खाने के तेल हुए सस्ते, देखें ताजा रेट Edible Oil Price today 06 April

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : April 6, 2024/10:10 pm IST

Edible Oil Price: नई दिल्ली। सरसों की सरकारी खरीद बढ़ने से शनिवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल की कीमतें सुधार के साथ बंद हुईं। ऊंचे थोक भाव पर कम लिवाली से मूंगफली तेल तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की कई राज्यों में सरकारी खरीद बढ़ने के बाद सरसो के साथ साथ सभी खाद्य तेल तिलहनों के दाम में सुधार आया।

Read more: IPL 2024 RCB Vs RR: 12 चौके, 4 छक्के…. 5 साल बाद पूरा हुआ कोहली का सपना, ठोका आईपीएल का 8वां शतक 

मूंगफली का थोक भाव महंगा होने से इसमें कारोबार कम है। पेराई मिल वालों को सरसों और मूंगफली की पेराई में 4-5 रुपये किलो का नुकसान बैठता है क्योंकि आयातित तेलों के थोक दाम कम बैठते हैं जिससे बाजार धारणा प्रभावित होती है और देशी तेल तिलहनों के खपने की मुश्किल आती है। दूसरी ओर खुदरा में यही खाद्यतेल अपने पूरे दाम पर बिक रहे हैं और नवरात्रि और शादी-विवाह के मौसम के दौरान इन खाद्यतेलों की मांग भी है।

Read more: Airtel Cheapest Recharge Plan: एक बार रिचार्ज कर सालभर के लिए हो जाएं टेंशन फ्री…, मात्र इतने रुपए में मिलेगा बेस्ट प्लान 

सूत्रों के मुताबिक, जो लोग किसानों को सस्ते में बेचने के मकसद से और सरसों का भाव तोड़ने के लिए आने वाले दिनों में सोयाबीन और सूरजमुखी का आयात बढ़ने की चर्चा फैला रहे थे, वे अब खामोश हैं और किसानों को भी समझ आ रहा है कि ऐसी अफवाहों का कारण क्या था। इसलिए अब यही किसान पूरे दाम पर इन सरसों फसलों को बेचने के लिए सरकारी खरीद बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं और कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे।

Read more: Chaitra Navratri Totke: इस चैत्र नवरात्रि कर लें ये आसान उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

उन्होंने बताया कि इसी वजह से सरसों की मंडियों में आवक 9-9.25 लाख बोरी पर स्थिर बनी हुई है। सोयाबीन के किसान अलग परेशान हैं क्योंकि आयातित खाद्यतेलों के थोक दाम सस्ता होने की वजह से उनका देशी उत्पादन बाजार में खप नहीं रहा और पिछले छह महीने से अपना सोयाबीन दाना (तिलहन) को बचाये हुए हैं। देश में खाद्य तेलों की आपूर्ति दुरुस्त होने के लिए अभी इंतजार करना होगा। खुदरा में सभी खाद्य तेलों की अच्छी मांग है और आगामी दिनों में यह मांग और बढ़ने की संभावना है।

Edible Oil Price: तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

सरसों तिलहन – 5,435-5,475 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,180-6,455 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,270-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,765-1,865 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,765 -1,880 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,750 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,740-4,760 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,540-4,580 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp