विदेशी बाजारों में नरमी से खाद्य तेल-तिलहनों में गिरावट |

विदेशी बाजारों में नरमी से खाद्य तेल-तिलहनों में गिरावट

विदेशी बाजारों में नरमी से खाद्य तेल-तिलहनों में गिरावट

:   Modified Date:  July 4, 2023 / 08:37 PM IST, Published Date : July 4, 2023/8:37 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों के टूटने की वजह से मंगलवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में कच्चा पामतेल (सीपीओ) को छोड़कर बाकी लगभग सभी खाद्य तेल- तिलहनों में गिरावट रही। सीपीओ में कामकाज लगभग नहीं के बराबर है और इस कारण इस तेल का भाव पूर्वस्तर पर बना रहा।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि फिलहाल मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज आज बंद है।

सूत्रों ने कहा कि जो लोग इस गिरावट पर खुशी जता रहे हैं, उन्हें अगले लगभग तीन-चार साल आगे की आने वाली परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना होगा कि मौजूदा गिरावट किस तरह से देश के तिलहन उद्योग को आघात दे रहा है और देश को तेल तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता की जगह आयात पर निर्भरता बढ़ाने की ओर ले जा रहा है।

देश के किसानों के सरसों और सूरजमुखी फसल मंडियों में क्यों नहीं खपे इस प्रश्न का उत्तर न तो देश के तेल संगठनों के पास नजर आ रहा है ना ही कोई इस बारे में बोल रहा है। जो देश अपनी खाद्यतेल जरुरतों को पूरा करने के लिए लगभग 60 प्रतिशत आयात पर निर्भर हो वहां की तेल पेराई मिलें न चलें और सरसों किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर अपनी उपज बेचनी पड़े, यह हालत, देश के पूरे तेल उद्योग के संकट को उजागर करने के लिए पर्याप्त है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को मौजूदा स्थिति को संभालना चाहिये क्योंकि इसके दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं जहां किसानों द्वारा तिलहन बुवाई से परहेज करने का भी खतरा हो सकता है। आयात पर निर्भरता खत्म करने का एक ही विकल्प है और वह है देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाना और देशी तेल-तिलहन का बाजार विकसित करना।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,095-5,195 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,650-6,710 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,625 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,470-2,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,710 -1,790 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,710 -1,820 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,680 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,195-5,290 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,960-5,055 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)