मजबूत वैश्विक बाजार के कारण खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में तेजी

मजबूत वैश्विक बाजार के कारण खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में तेजी

मजबूत वैश्विक बाजार के कारण खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में तेजी
Modified Date: January 24, 2024 / 08:27 pm IST
Published Date: January 24, 2024 8:27 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम मजबूत होने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सोयाबीन, सरसों तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें मजबूत बंद हुईं, जबकि ऊंचे भाव पर लिवाल नदारद होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के साथ-साथ मांग कमजोर होने से बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं।

मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे एक प्रतिशत के लगभग मजबूत बंद हुआ। यहां शाम का और कल का कारोबार बंद है। वहीं शिकॉगो एक्सचेंज में रात सुधार था और फिलहाल यहां सुधार का ही रुख है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो में कल सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) 1.25 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ जबकि सोयाबीन तिलहन में लगभग एक प्रतिशत की मजबूती रही। जिसकी वजह से देश की मंडियों में सोयाबीन तेल-तिलहन सहित बाकी अन्य तेलों के दाम में भी मजबूती आई। बाकी तेल-तिलहनों के दाम भी साधारण मजबूत बंद हुए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि विदेशों में कच्चे पामतेल (सीपीओ) का दाम पहले के 930 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 942 डॉलर प्रति टन हो गया है। सीपीओ के दाम ने सोयाबीन को भी पीछे छोड़ दिया है और इस कीमत वृद्धि के बाद सीपीओ का आयात कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,400-5,450 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,500-6,575 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,280-2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,705 -1,800 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,705 -1,805 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,275 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,075 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,160 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,460 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,930-4,960 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,740-4,780 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में