मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खाद्य तेलों की कीमतों में आएगी भारी गिरावट

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खाद्य तेलों की कीमतों में आएगी भारी गिरावट! Edible Oils prices my be down by Rs 15-20 per kilogram

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही जनता को भारत सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरसअल मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे खद्या तेलों में 15 से 20 रुपए की गिरावट आ सकती है।

Read More: कहीं आप भी न फंस जाना ट्रैफिक जाम में, रायपुर पुलिस ने दशहरा उत्सव के मद्देनजर बनाया रोड प्लान

सरकार ने पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर मूल सीमा शुल्क को हटा दिया है और इसके साथ ही रिफाइंड खाद्य तेलों पर शुल्क में कटौती की है। इस कदम से त्योहारी मौसम में खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने में मदद मिलेगी।

Read More: अब मरीजों को आधी कीमत में उपलब्ध होगी दवा, प्रदेश भर में खुलेंगे 188 मेडिकल स्टोर्स, सीएम बघेल श्री धनवंतरी दवा योजना का कल करेंगे शुभारंभ

खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने कहा कि इससे आसमान छूती खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आ सकती है। एसईए के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने कहा, “इस शुल्क कटौती के फैसले के बाद रिफाइंड पाम तेल की खुदरा कीमतों में 8-9 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है, जबकि रिफाइंड सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में 12-15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी हो सकती है।’’

Read More: CBSE Date Sheet: 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-1 परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को जारी होगा शेड्यूल