CBSE Date Sheet: 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-1 परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को जारी होगा शेड्यूल
10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-1 परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को जारी होगा शेड्यूल! Classes 10, 12 date-sheet to be announced on October 18: CBSE
नई दिल्ली: कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्र ऑफ़लाइन परीक्षा में शामिल होंगे। CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म -1 की परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को डेटशीट घोषित किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की ओर से दी गई है।
बता दें कि आमतौर पर, सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च के बीच किया जाता है। हालांकि, इस वर्ष कोविड महामारी और इससे जुड़ी बाधाओं के कारण, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो बार में, टर्म 1 और टर्म 2 में आयोजित करने की घोषणा की है। हर टर्म में आधे-आधे सिलेबस से प्रश्न पूछे जाने हैं। इसके चलते सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म 1 आयोजित की जाएगी और मार्च-अप्रैल 2022 में दूसरा टर्म।
Term-1 board exams for Classes 10, 12 to be conducted offline; date-sheet to be announced on October 18: CBSE
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2021

Facebook



