ईआईएल 587 करोड़ रुपये के शेयर बॉयबैक करेगी

ईआईएल 587 करोड़ रुपये के शेयर बॉयबैक करेगी

ईआईएल 587 करोड़ रुपये के शेयर बॉयबैक करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 12, 2020 3:09 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) लगभग 587 करोड़ रुपये के अपने करीब सात करोड़ शेयर को वापस खरीदेगी। कोविड-19 संकट के समय में सरकार अपने राजस्व लक्ष्य को पाने के लिए नकदी भंडार पर बैठे लोक उपक्रमों की ओर देख रही है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में ईआईएल ने कहा कि वह 84 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर अपनी कुल चुकता शेयर पूंजी की 11.06 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर शेयरों को वापस खरीदेगी।

 ⁠

बीएसई पर कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को 70.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी इससे 19 प्रतिशत अधिक कीमत पर पुनर्खरीद करेगी।

ईआईएल में सरकार की 51.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार ने अपने राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कम से कम आठ लोक उपक्रमों से शेयर पुनर्खरीद पर विचार करने के लिए कहा है। इनमें कोल इंडिया, एनटीपीसी और एनएमडीसी शामिल हैं।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में