ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने इंडियन ऑयल कॉर्प के साथ की साझेदारी

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने इंडियन ऑयल कॉर्प के साथ की साझेदारी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 01:47 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 01:47 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) वैश्विक कार्बन क्रेडिट डेवलपर एवं आपूर्तिकर्ता ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने सौर खाना पकाने की टिकाऊ ‘इनडोर’ प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रिफाइनर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी की है।

ईकेआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (इंडियन ऑयल) ने इस आशय के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को औपचारिक रूप दिया है।

बयान के अनुसार, इस रणनीतिक सहयोग का मकसद इंडियन ऑयल की अभिनव ‘इनडोर’ सौर खाना पकाने की प्रणाली ‘सूर्य नूतन’ को बढ़ावा देना है।

देश की सबसे बड़ी ईंधन रिफाइनरी व खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल की संपूर्ण हाइड्रोकार्बन मूल्य श्रृंखला में प्रमुख उपस्थिति है।

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन मनीष दबकारा ने कहा, ‘‘ ‘सूर्य नूतन’ को बढ़ावा देकर हम न केवल नवाचार का समर्थन कर रहे हैं बल्कि देश की पर्यावरणीय रूप से सतत विकास आवश्यकताओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका