एलान समूह ने टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया 840 करोड़ रुपये का निर्माण ठेका

एलान समूह ने टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया 840 करोड़ रुपये का निर्माण ठेका

एलान समूह ने टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया 840 करोड़ रुपये का निर्माण ठेका
Modified Date: January 24, 2026 / 04:17 pm IST
Published Date: January 24, 2026 4:17 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी एलान समूह ने गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स को 840 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

एलान समूह ने एक बयान में बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स गुरुग्राम के सेक्टर 49 में उसकी नयी आवासीय परियोजना ‘एलान द स्टेटमेंट’ के निर्माण का कार्य करेगी।

एलान समूह इस छह एकड़ की लक्जरी आवासीय परियोजना को विकसित करने के लिए 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसमें कुल 230 अपार्टमेंट होंगे।

एलान समूह के चेयरमैन राकेश कपूर ने कहा, ”इस स्तर की परियोजनाओं के लिए विशेषज्ञता और इंजीनियरिंग की गहराई की आवश्यकता होती है। टाटा प्रोजेक्ट्स के पास सटीकता, विश्वसनीयता और तकनीकी विशेषज्ञता की विरासत है, जो समय की कसौटी पर खरे उतरने वाले आवास बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

एलान समूह के पोर्टफोलियो में वर्तमान में 15 आवासीय, वाणिज्यिक और आतिथ्य परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका कुल निर्मित क्षेत्र लगभग 2.5 करोड़ वर्ग फुट है।

भाषा सुमित पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******