Electoral Bond : चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन, स्पाइसजेट समेत इन कंपनियों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

Electoral Bond : चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन, स्पाइसजेट समेत इन कंपनियों के नाम शामिल

Electoral Bond : चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन, स्पाइसजेट समेत इन कंपनियों के नाम शामिल, देखें लिस्ट

Electoral Bond

Modified Date: March 14, 2024 / 11:02 pm IST
Published Date: March 14, 2024 11:01 pm IST

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार देर शाम चुनावी बॉन्ड से संबंधित ब्योरा अपनी वेबसाइट पर डाला है। इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइसजेट चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों में शामिल रही हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि तीन इंटरग्लोब इकाइयों ने 36 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे।

Read More: Electoral Bond Data: इलेक्शन कमीशन ने जारी किया इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा, यहां देखें किस पार्टी को कितना मिला चंदा 

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने चार अक्टूबर, 2023 को पांच करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे। आंकड़ों के मुताबिक, इंटरग्लोब एयर ट्रांसपोर्ट ने 11 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे जबकि इंटरग्लोब रियल एस्टेट वेंचर्स ने 20 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। दोनों इकाइयों ने 10 मई, 2019 को बॉन्ड खरीदे। इसके अलावा इंडिगो की प्रवर्तक कंपनी ने सात अप्रैल, 2021 को 20 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे।

Read More: Electoral Bonds Case: इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा को लेकर सियासत, कांग्रेस नेता चंदन यादव बोले- सरकार ने सीरम से चंदा के बदले ली थी वैक्सीन 

आंकड़ों से पता चलता है कि स्पाइसजेट ने तीन अलग-अलग मौकों पर 65 लाख रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। स्पाइसजेट ने ये बॉन्ड आठ जनवरी, 2021, नौ अप्रैल, 2021 और नौ जुलाई, 2021 को खरीदे।इंटरग्लोब और स्पाइसजेट की ओर से इस सूचना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

 ⁠

रद्द किये गये चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली प्रमुख कंपनियों का ब्योरा

  1. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज – 1,368 करोड़ रुपये
  2. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड – 966 करोड़ रुपये
  3. क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड – 410 करोड़ रुपये
  4. वेदांता लिमिटेड – 400 करोड़ रुपये
  5. हल्दिया एनर्जी लिमिटेड – 377 करोड़ रुपये
  6. भारती ग्रुप – 247 करोड़ रुपये
  7. एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 224 करोड़ रुपये
  8. वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन – 220 करोड़ रुपये
  9. केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड – 194 करोड़ रुपये
  10. मदनलाल लिमिटेड – 185 करोड़ रुपये
  11. डीएलएफ ग्रुप – 170 करोड़ रुपये
  12. यशोदा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल – 162 करोड़ रुपये
  13. उत्कल एल्यूमिना इंटरनेशनल – 145.3 करोड़ रुपये
  14. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड – 123 करोड़ रुपये
  15. बिड़ला कार्बन इंडिया – 105 करोड़ रुपये
  16. रूंगटा संस – 100 करोड़ रुपये
  17. डॉ रेड्डीज – 80 करोड़ रुपये
  18. पीरामल एंटरप्राइजेज ग्रुप – 60 करोड़ रुपये
  19. नवयुग इंजीनियरिंग – 55 करोड़ रुपये
  20. शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स – 40 करोड़ रुपये
  21. एडलवाइस ग्रुप – 40 करोड़ रुपये
  22. सिप्ला लिमिटेड – 39.2 करोड़ रुपये
  23. लक्ष्मी निवास मित्तल – 35 करोड़ रुपये
  24. ग्रासिम इंडस्ट्रीज – 33 करोड़ रुपये
  25. जिंदल स्टेनलेस – 30 करोड़ रुपये
  26. बजाज ऑटो – 25 करोड़ रुपये
  27. सन फार्मा लैबोरेटरीज – 25 करोड़ रुपये
  28. मैनकाइंड फार्मा – 24 करोड़ रुपये
  29. बजाज फाइनेंस – 20 करोड़ रुपये
  30. मारुति सुजुकी इंडिया – 20 करोड़ रुपये
  31. अल्ट्राटेक – 15 करोड़ रुपये
  32. टीवीएस मोटर्स – 10 करोड़ रुपये

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में