एंबेसी रीट ने मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त के लिए जुटाए 1,550 करोड़ रुपये

एंबेसी रीट ने मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त के लिए जुटाए 1,550 करोड़ रुपये

एंबेसी रीट ने मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त के लिए जुटाए 1,550 करोड़ रुपये
Modified Date: June 30, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: June 30, 2025 1:23 pm IST

बेंगलुरु, 30 जून (भाषा) एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट ने अपने मौजूदा ऋण को पुनर्वित्त करने और ब्याज लागत बचाने के लिए ऋणपत्र और सावधि ऋण जारी करके सफलतापूर्वक 1,550 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

शेयर बाजार को सोमवार को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) और सावधि ऋण सुविधाओं के संयोजन के माध्यम से 1,550 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इसमें कहा गया, ‘‘ प्राप्त राशि का उपयोग कुछ मौजूदा ऋणों को पुनर्वित्त करने के लिए किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप करीब 1.13 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज बचत होगी।’’

 ⁠

एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ यह पुनर्वित्तपोषण हमारे बही-खाते को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने की रणनीति का समर्थन करता है। साथ ही हमारी भविष्य की विकास पहलों को वित्तपोषित करने के लिए हमें अच्छी स्थिति में लाता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में