सात जुलाई से भारत से दुबई की उड़ानें फिर शुरू कर सकती है एमिरेट्स
सात जुलाई से भारत से दुबई की उड़ानें फिर शुरू कर सकती है एमिरेट्स
दुबई, 28 जून (भाषा) दुबई की प्रमुख एयरलाइन एमिरेट्स सात जुलाई से भारत से दुबई के लिए उड़ानें फिर शुरू कर सकती है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच दो माह पहले वहां के लिए अपना परिचालन बंद कर दिया था।
‘द खलीज टाइम्स’ में रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार एयरलाइन को उड़ान परिचालन फिर शुरू करने के लिए उचित यात्रा प्रोटोकॉल्स और दिशानिर्देशों का इंतजार है।
एयरलाइन ने एक यात्री के सवाल पर अपने ट्विटर खाते में लिखा है, ‘‘हम भारत से दुबई के लिए उड़ानें सात जुलाई से शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमें इस बारे में यात्रा प्रोटोकॉल्स तथा संबद्ध परमिट का इंतजार है।’’
एयरलाइन की वेबसाइट पर सात जुलाई से सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध दिखाई जा रही हैं।
भाषा अजय अजय मनोहर
मनोहर

Facebook



