epfo will soon transfer the interest amount of financial year 2022 in the employees account

EPFO Update: दिवाली में सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, खाते में डालेगी 81000 रुपए!

EPFO UPDATE: केंद्र सरकार बहुत जल्द कर्मचारियों के खाते में PF के ब्याज के पैसे ट्रांसफर करने वाली है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 15, 2022/8:16 pm IST

EPFO Update: कर्मचारियों की जो सबसे बड़ी जमा पूंजी होती है वह पीएम ही होती है। क्योंकि यही भविष्य में उनके काम भी आती है। इसी बीच कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि कि EPFO बहुत जल्द कर्मचारियों के लिए इस महीने के अंत तक बड़ी खुशखबरी सुनाने वाली है। खुशखबरी यह है कि EPF अकाउंट होल्डर्स के खाते में सरकार वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस 8.1 प्रतिशत की दर से ब्यास मिलेगा। ये ब्याज जल्द ही सरकार कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने वाली है।

इस दिन ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे

गौरतलब है कि पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, पिछले साल कोविड के चलते माहौल अलग था। इस साल सरकार देर नहीं करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के अंत तक ब्याज के पैसे खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इस साल का ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है।

काफी आसान है ब्याज कैलक्यूलेशन

– अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे।
– अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये मिलेंगे।
– अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये हैं तो ब्याज के 40,500 रुपये आएंगे।
– आपके खाते में एक लाख रुपये हैं तो 8,100 रुपये आएंगे।

1. Missed Call से जानें बैलेंस

आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

सफाईकर्मी की बेटी ऐसे बनी बिजनेस एम्पायर, अब कमा रही करोड़ों रुपए, जानें आखिर क्या है इस कमाई का राज

2. Online चेक करें बैलेंस

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें।
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें।
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक