इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन लगभग एक प्रतिशत गिरकर बंद

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन लगभग एक प्रतिशत गिरकर बंद

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन लगभग एक प्रतिशत गिरकर बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: November 2, 2020 3:09 pm IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) का शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 33 रुपये पर छह प्रतिशत गिरकर सूचीबद्ध हुआ और अंत में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई में बैंक का शेयर निर्गम मूल्य पर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 31 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 33.04 रुपये के उच्च स्तर और 30.10 रुपये के निचले स्तर तक गया। अंत में 0.75 प्रतिशत टूटकर 32.75 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में यह 5.75 प्रतिशत के नुकसान के साथ 31.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर बैंक का शेयर 0.60 प्रतिशत गिरकर 32.80 पर बंद हुआ।

 ⁠

पिछले महीने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के 517 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.95 गुना अभिदान मिला था। बैंक के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 32-33 रुपये प्रति शेयर था।

बीएसई में बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,727.77 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई पर बैंक के 37.21 लाख और एनएसई पर दो करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

शेयरों के सूचीबद्ध होने पर मुंबई में एक समारोह बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. एन. वासुदेवन ने कहा, ‘‘ पिछले चार साल बैंक के लिए एक अच्छी यात्रा रहे हैं। हमारा मानना है कि हमने ऐसा मंच बनाया है जो एक बैंक के तौर पर मजबूत, सतत और स्थिर वृद्धि कर सकता है।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में