इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर में 14 प्रतिशत घटकर 35,943 करोड़ रुपये

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर में 14 प्रतिशत घटकर 35,943 करोड़ रुपये

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर में 14 प्रतिशत घटकर 35,943 करोड़ रुपये
Modified Date: December 10, 2024 / 01:48 pm IST
Published Date: December 10, 2024 1:48 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर में मासिक आधार पर 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,943 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। विभिन्न व्यापक आर्थिक कारक, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी चुनाव के परिणाम से उत्पन्न अस्थिरता इसकी मुख्य वजह रही।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गिरावट के बावजूद यह शेयरों में निवेश करने वाले कोषों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 45वां महीना है, जो निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘ विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों, भू-राजनीतिक घटनाओं और अमेरिकी चुनाव परिणामों के कारण अस्थिरता बढ़ गई। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निवेशकों ने निवेश करते समय प्रतीक्षा तथा निगरानी का रुख अपनाया। इस प्रकार नवंबर 2024 के लिए फ्लैट एसआईपी संख्या सहित एकमुश्त प्रवाह में गिरावट आई। ’’

 ⁠

कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में समीक्षाधीन महीने में 60,295 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि अक्टूबर में यह 2.4 लाख करोड़ रुपये था।

वहीं उद्योग की प्रबंधन अधीन शुद्ध परिसंपत्तियां पिछले महीने बढ़कर 68.08 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये थी।

आंकड़ों के अनुसार, शेयरों में निवेश वाली योजनाओं में अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये की तुलना में नवंबर में 35,943 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में