इरोज नाउ का मार्च 2023 तक पांच करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य

इरोज नाउ का मार्च 2023 तक पांच करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य

इरोज नाउ का मार्च 2023 तक पांच करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: December 11, 2020 8:26 am IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) मनोरंजन प्लेटफॉर्म इरोज नाउ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी मार्च 2023 तक अपने ग्राहकों की संख्या लगभग 1.4 करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ करने के लक्ष्य पर काम कर रही है और अधिक तादाद में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वह नए कंटेंट की पेशकश करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक आदिल हुसैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ओटीटी मंच ने अपनी मूल थियेटर शाखा के साथ कंटेंट तैयार करने के लिए पिछले पांच वर्षों के दौरान एक अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है और ये निवेश जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इरोज नाउ ने चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में 69 लाख नए ग्राहक जोड़े और सितंबर तक उसके भुगतान करने वाले कुल ग्राहकों की संख्या 3.62 करोड़ थी।

 ⁠

हुसैन आगे कहा, ‘‘हम ग्राहकों को जोड़ने पर काम करते रहेंगे और अगले 18-24 महीनों या 2023 तक पांच करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य है।’’ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दी गई मुफ्त सेवा जैसी पहल की तर्ज पर ग्राहक बढ़ाने के लिए कई मार्केटिंग गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नए ग्राहकों में ज्यादातर टियर-3 और टियर-4 शहरों से हैं और वे अपनी भाषा में मूल कंटेंट देखना चाहते हैं। इसलिए कंपनी ने 2021 के दौरान आठ भाषाओं में 46 नए टाइटिल तैयार करने की घोषणा की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में