बेतुल (गोवा), 28 जनवरी (भाषा) एस्सार ग्रीन मोबिलिटी भारत की सबसे बड़ी स्वच्छ माल ढुलाई पहल के तहत देशभर में 100 वैकल्पिक ईंधन एवं चार्जिंग केंद्र के नेटवर्क समर्थित 30,000 एलएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक को तैनात करने का लक्ष्य बना रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस विस्तार से माल ढुलाई कार्यों से सालाना लगभग 10 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है जो परिवहन उत्सर्जन में एक प्रमुख योगदानकर्ता है। साथ ही लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एस्सार ग्रुप के परिचालन भागीदार (ऊर्जा) बी. सी. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ डीजल से छुटकारा पाने की प्रक्रिया तभी संभव होगी जब स्वच्छ विकल्प माल ढुलाई की परिचालन और आर्थिक वास्तविकताओं के अनुरूप होंगे। यही वह कमी है जिसे हम दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।’’
इस योजना में वाहन विनिर्माण, बेड़ा संचालन एवं ईंधन भरने के बुनियादी ढांचे को एकीकृत किया गया है ताकि एक पूर्ण विकसित स्वच्छ माल ढुलाई प्रणाली का निर्माण किया जा सके।
एस्सार ने कहा कि यह रणनीति वाहनों की निरंतर आपूर्ति, ईंधन की उपलब्धता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करेगी। ये वे बाधाएं हैं जिन्होंने स्वच्छ माल ढुलाई समाधानों को व्यापक रूप से अपनाने में अवरोध उत्पन्न किया है।
भाषा निहारिका
निहारिका