नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता शैडोफैक्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य 124 रुपये के मुकाबले नौ प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई में शेयर 8.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 113 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
एनएसई पर शेयर ने 112.60 रुपये पर कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य से 9.19 प्रतिशत कम है।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,706.35 करोड़ रुपये रहा।
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 2.72 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 118-124 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 907.27 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थे।
शैडोफैक्स को फ्लिपकार्ट, टीपीजी, एट रोड्स वेंचर्स, मिराए एसेट वेंचर्स और नोकिया ग्रोथ फंड्स जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
भाषा निहारिका रमण
रमण