यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त अगले महीने आ सकते भारत, एफटीए पर गोयल से हो सकती है मुलाकात
यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त अगले महीने आ सकते भारत, एफटीए पर गोयल से हो सकती है मुलाकात
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस सेफ्कोविक अगले महीने भारत आ सकते हैं और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता की प्रगति का जायजा ले सकते हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि यह यात्रा आठ सितंबर से यहां होने वाली 13वें दौर की बातचीत के अंत में होने की उम्मीद है।
चूंकि इस साल के अंत तक बातचीत समाप्त करने की समय सीमा है, इसलिए यह दौर की बातचीत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि शेष मुद्दों को हल करने के लिए मंत्रियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा, क्योंकि उनमें राजनीतिक निर्णय लेने की आवश्यकता हो सकती है।
बारहवें दौर की बातचीत ब्रसेल्स में समाप्त हुई थी।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



