महामारी के बीच यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर, प्रोत्साहन पैकेज को यथावत रखा
महामारी के बीच यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर, प्रोत्साहन पैकेज को यथावत रखा
फ्रैंकुर्ट (जर्मनी), 22 अप्रैल (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने कोविड-19 महामारी के बीच अपनी नीतिगत दरों और महत्वपूर्ण प्रोत्साहन पैकेज में कोई बदलाव नहीं किया है।
ईसीबी को प्रोत्साहन पैकेज के तहत अभी बाजार में 900 अरब यूरो की नकदी डालनी है जबकि हामारी के बीच यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन से पिछड़ रही है।
यूरोपीय संघ के 19 सदस्य देशों में यूरो का इस्तेमाल होता है। केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर कायम रखते हुए है। बैंक ने महामारी और लाकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कुल 1,850 अरब यूरो के बांड खरीदने की योजना घोषित की थी। इस नकदी प्रोत्साहन योजना में कोई समायोजन नहीं किया है। ईसीबी ने कहा कि यह कार्यक्रम कम से कम मार्च, 2022 तक चलेगा।
इसमें से आधी के करीब राशि का इस्तेमाल आगामी महीनों में होगा। नए सृजित धन से कंपनियों, उपभोक्ताओं और सरकारों की दीर्घावधि की ऋण की लागत नीचे आएगी है।
ईसीबी की इससे पहले 11 मार्च को हुई बैठक में इसकी अध्यक्ष क्रिस्टिन लेगार्ड ने कहा था कि बैंक आगामी महीनों में बांड खरीद बढ़ाएगा।
लेगार्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को अभी काफी समर्थन की जरूरत है क्योंकि मौजूदा लॉकडाउन और टीकाकरण अभियान पिछड़ने की वजह से पुनरुद्धार प्रभावित हो रहा है।
एपी अजय अजय मनोहर
मनोहर

Facebook



