इक्जिगो ने आईपीओ के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए

इक्जिगो ने आईपीओ के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए

इक्जिगो ने आईपीओ के लिए सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 13, 2021 11:57 am IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्जिगो का संचालन करने वाली ल ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की खातिर पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 750 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 850 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, सैफ पार्टनर्स इंडिया 4 इक्जिगो में अपने 550 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और आलोक वाजपेयी एवं रजनीश कुमार 50-50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

 ⁠

कंपनी में इस समय सैफ पार्टनर्स की 23.97, माइक्रोमैक्स की 7.61, आलोक बाजपेयी की 9.18 और रजनीश कुमार की 8.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा प्रणव

प्रणव


लेखक के बारे में