एक्जिम बैंक का पांच वर्ष में परियोजना निर्यात के लिए सात अरब डॉलर के वित्तपोषण का लक्ष्य |

एक्जिम बैंक का पांच वर्ष में परियोजना निर्यात के लिए सात अरब डॉलर के वित्तपोषण का लक्ष्य

एक्जिम बैंक का पांच वर्ष में परियोजना निर्यात के लिए सात अरब डॉलर के वित्तपोषण का लक्ष्य

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 13, 2021/7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने अगले पांच वर्ष में परियोजना निर्यात के लिए सात अरब डॉलर के वित्तपोषण का लक्ष्य तय किया है।

सरकार ने परियोजना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते (एनईआईए) में 1,650 करोड़ रुपये की राशि डालने की घोषणा की है।

मार्च, 2006 में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित एनईआईए ट्रस्ट, भारत से मध्यम और दीर्घकालिक परियोजना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात ऋण बीमा कवर प्रदान करता है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि यह फैसला अगले पांच वर्षों में एनईआईए द्वारा कवर होने वाली परियोजना निर्यात संभावना को लगभग 33,000 करोड़ रुपये (4.5 अरब डॉलर के बराबर) बढ़ा देगा।

बैंक ने कहा, ‘‘पूंजी डालने से केंद्रित बाजारों में परियोजना निर्यात की विशाल क्षमता का दोहन करने में मदद मिलेगी। बैंक ने वर्तमान में एनईआईए कार्यक्रम के तहत खरीदार ऋण के तहत 14 देशों में 2.74 अरब डॉलर मूल्य की 31 परियोजनाओं को समर्थन दिया है।’’

भाषा कृष्ण

कृष्ण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers