एक्जिम बैंक ने मालदीव को चार करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की

एक्जिम बैंक ने मालदीव को चार करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की

एक्जिम बैंक ने मालदीव को चार करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 2, 2021 10:45 pm IST

मुंबई दो सितंबर (भाषा) भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने मालदीव सरकार को भारत सरकार की ओर से 4 करोड़ डॉलर (292 करोड़ रुपये) की ऋण सुविधा प्रदान की है। इस सहायता का इस्तेमाल खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जायेगा।

एक्जिम बैंक ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके साथ ही एक्ज़िम बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से मालदीव सरकार को अब तक कुल 1.33 अरब डॉलर की ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। इससे पहले, कुल पाँच ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं।

यह ऋण सुविधा मालदीव सरकार को आवासीय परियोजना, ग्रेटर माले संपर्क परियोजना जल और जल शोधन परियोजनाओं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परियोजना, सड़क निर्माण और खेल संबंधित ढांचागत सुविधाओं आदि के लिये दी गयी हैं।

 ⁠

इस ऋण सुविधा सहित एक्‍ज़िम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सोवियत संघ से अलग हुए देशों (सीआईएस देशों) को मिलाकर 62 देशों को 25.68 अरब डॉलर की कुल 260 ऋण सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में