विस्तार एयरलाइन की कोयंबटूर से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें शुरू

विस्तार एयरलाइन की कोयंबटूर से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें शुरू

विस्तार एयरलाइन की कोयंबटूर से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 20, 2022 6:18 pm IST

कोयंबटूर, 20 मई (भाषा) टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम वाली एयरलाइन विस्तार ने शुक्रवार को कोयंबटूर और दिल्ली के बीच सीधी दैनिक उड़ानों की शुरुआत की।

एयरलाइन 27 मई से मुंबई-कोयंबटूर मार्ग पर भी दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। इसके साथ ही एयरलाइन तीन जून से बेंगलुरु- कोयंबटूर मार्ग पर दैनिक उड़ानों की संख्या दोगुना कर देगी।

विस्तार एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, ‘तीनों मेट्रो शहरों से कोयंबटूर के लिए समय पर सुविधाजनक प्रस्थान और आगमन वाली दैनिक सीधी उड़ानें शुरू होने से ग्राहकों को ज्यादा संपर्क सुविधा मिलेगी। साथ ही यह हमारे घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में भी एक अहम कदम है।’

 ⁠

भाषा रिया प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में