व्यापार समझौते के बाद भारत से यूएई को निर्यात बढ़ाः वाणिज्य मंत्रालय |

व्यापार समझौते के बाद भारत से यूएई को निर्यात बढ़ाः वाणिज्य मंत्रालय

व्यापार समझौते के बाद भारत से यूएई को निर्यात बढ़ाः वाणिज्य मंत्रालय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 25, 2022/9:16 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मई में मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू होने के बाद रत्न, आभूषण, चीनी से बने उत्पाद, अनाज, इलेक्ट्रिकल मशीनरी तथा अन्य उत्पादों के निर्यात में अच्छी वृद्धि हुई है।

मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि यूएई को भारत का निर्यात (पेट्रोलियम उत्पादों को छोड़कर) जून-अगस्त 2022 तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 5.92 अरब डॉलर हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 5.17 अरब डॉलर था।

हालांकि इस अवधि में पोत, नौका, तैरने वाले ढांचे, परिधान, दवा उत्पाद, एल्युमिनियम, ऑर्गेनिक रसायन, गलीचे और रेशम उत्पाद क्षेत्रों में निर्यात वृद्धि में कमी भी दर्ज की गई है।

भारत और यूएई के बीच हुआ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) इस साल एक मई से प्रभाव में आया था।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘निर्यातकों के बीच सीईपीए का उपयोग बढ़ रहा है और वाणिज्य मंत्रालय भी भरपूर प्रयास कर रहा है। इससे आने वाले महीनों में भारत से यूएई को निर्यात और बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers