जनवरी के पहले सात दिन में निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 7.63 अरब डॉलर पर
जनवरी के पहले सात दिन में निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 7.63 अरब डॉलर पर
नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) देश का वस्तुओं का निर्यात नए साल के पहले सात दिन यानी एक से सात जनवरी के दौरान 33.16 प्रतिशत बढ़कर 7.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण सहित विभिन्न क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से निर्यात बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 5.73 अरब डॉलर रहा था।
जनवरी के पहले सप्ताह में आयात भी 33 प्रतिशत बढ़कर 11.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 8.72 अरब डॉलर रहा था।
यदि पेट्रोलियम को हटा दिया जाए, तो पहले सप्ताह में आयात में 29.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
मंत्रालय ने भरोसा जताया है कि वृद्धि की इस मजबूत दर से चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
दिसंबर, 2021 में देश का वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर रहा था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



